उत्तराखंड : चरस के साथ कपड़ा व्यापारी गिरफ्तार

देहरादून।आज पुलिस ने चरस के साथ एक कपड़ा व्यापारी को गिरफ्तार किया है। बागेश्वर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कपकोट पुलिस ने सोमवार की रात कर्मी मोटर मार्ग पर गासू पुल के पास तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति के पास से 1.114 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस की कीमत एक लाख बीस हजार रूपये मूल्य बतायी गई है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तीख गांव के खिलाफ राम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की उत्तर प्रदेश के बरेली में कपड़ों की दुकान है और वह पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों में चरस खरीद कर बरेली में ऊंचे दामों में बेचता है। पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply