नयी दिल्ली। दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रविवार को कोविड प्रतिबंधों में ढील दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए) ने रविवार को अपने आदेश में पब्लिक पार्काें, उद्यानों और गोल्फ क्लब को सोमवार से खोले जाने की घोषणा की है।
सभी बाजार कांप्लेक्सों और माल्स को सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक तथा रेस्तंराओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति दी गई है जबकि बार को सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक बैठने की क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति दी गई है।
इस आदेश में कहा गया है कि रेस्तरां और बार मालिकों के मालिक कोविड संबंधी सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा स्कूल , कालेज, शैक्षिक संस्थाएं, कोंचिंग संस्थान, सांस्कृतिक , सामाजिक , राजनीतिक , खेल,धार्मिक गतिविधियों, स्टेडियम, खेल परिसरों , मनोरंजक स्थलों, स्पा , जिम, स्विंमिंग पूल्स, सिनेमा थिएटर, मल्टीप्लैक्स को अगले आदेशों तक बंद रखा गया है।