म्यांमार: सेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौत

न्येप्यीतॉ। म्यांमार में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया के अनुसार 16 लोगों को ले जा रहा विमान मांडले शहर के पास एक पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।मृतकों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल थे। ये विमान हादसा मांडले में हुआ।

राहत और बचाव कार्यों के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा सुरक्षाबल भी बड़ी संख्या में वहां पर मौजूद हैं। मांडले क्षेत्र के प्यिन ऊ ल्विन में एक बिजली और इस्पात संयंत्र के बीच 16 सीटों वाला विमान क्रैश हुआ ।

विमान में छह सैन्यकर्मी और भिक्षु भी थे, जो एक बौद्ध मठ में समारोह में शामिल होने वाले थे। फिलहाल दुर्घटना का कारण नहीं पता चला है लेकिन म्यांमार का वायु सुरक्षा रिकॉर्ड लंबे समय से खराब रहा है। सोशल मीडिया पर तस्वीरों में एक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त धड़ को उसके किनारे पड़ा हुआ दिखाया गया है। बता दें कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से आंग सान सू की के नेतृत्व वाली सरकार को फरवरी में सत्ता से बेदखल करने के बाद से उथल-पुथल मची हुई है।

Leave a Reply