नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का फैसला हुआ है। सरकार ने विभिन्न खरीफ फसलों एमएसपी में 50 से 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
साथ ही बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में पिछले 7 वर्षों में कई अहम फैसले लिए हैं।तोमर के मुताबिक इस सीजन में चावल खरीद से 120 लाख किसान को लाभ मिला है। इसके अलावा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए चावल और बाजरा का सीधे भुगतान किसानों के खाते में हुआ। अब कैबिनेट ने खरीफ की फसलों की टरढ बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। जिस वजह से इसकी औसत वृद्धि 50 प्रतिशत से ऊपर है। कृषि मंत्रालय की ओर से मार्च में जारी आंकड़ों के मुताबिक खरीफ सीजन में 36.87 लाख हेक्टेयर धान की बुआई हो चुकी है, जो 2020-21 की तुलना में 5.25 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।
Minimum support price me 50-62% ki badhotari to kaafi hai, kisaano ke hit me.