केंद्र ने 44 करोड़ वैक्सीन डोज का दिया ऑर्डर

नयी दिल्ली।केंद्र सरकार ने  कोविशील्ड की 25 करोड़ खुराक और कोवैक्सीन की 19 करोड़ खुराक के लिए एक नया आदेश जारी किया है।कोविड-19 टीकों की खुराक  दिसंबर 2021 तक उपलब्ध रहेंगी।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, इसके अलावा, दोनों कोविड टीकों की खरीद के लिए अग्रिम का 30 प्रतिशत सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को जारी किया गया है। देश भर में टीकाकरण अभियान उद्देश्य से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक 21 जून से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोविड-19 वैक्सीन की खुराक मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

सोमवार को राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों में इन बदलावों की प्रधानमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड की 25 करोड़ खुराक और भारत बायोटेक की 19 करोड़ खुराक कोवैक्सिन का ऑर्डर दिया है।

1 Comment
  1. Shivangi Singh says

    Ye to achha kadam hai kendriya sarkar ka.

Leave a Reply