दिल्लीः मुफ्त लगेगी पत्रकारों और उनके परिजनों को वैक्सीन
नयी दिल्ली : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए आईटीओ के एक सरकारी स्कूल में मुफ्त टीकाकरण सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।
श्री केजरीवाल कहा, पत्रकारों और उनके परिवार के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था शुरू की जा रही है। कई दिनों से पत्रकारों की तरफ से मांग की जा रही थी कि उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाए।
मुझे बहुत खुशी है कि आज यह व्यवस्था स्कूल में शुरू की जा रही है। यहां पर 18 से 44 और 45 साल से अधिक उम्र के दोनों श्रेणियों के पत्रकार और उनके परिवार के लोग आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
वैक्सीन लगवाने के लिए मौके पर ही पंजीकरण किया जा सकेगा। मेरी सभी पत्रकारों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। इस समय वैक्सीन के जरिए ही अपने आप को कोरोना से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली को स्पूतनिक वैक्सीन मिलने का भरोसा मिला है।
संभवत: जून में वैक्सीन की कुछ डोज मिलने की उम्मीद है। वैक्सीन की कमी पर उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारें अपनी पूरी कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी राज्य अपने स्तर पर एक भी वैक्सीन लाने में सफल नहीं हुआ है। वैक्सीन की खरीद और उत्पादन करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र राज्यों को वैक्सीन दें और अगर हम सही से वैक्सीन न लगाएं, तो हमारी जिम्मेदारी है।
हम जितनी जल्दी और जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा पाएंगे, उतने ही ज्यादा लोगों की जान बचा पाएंगे। दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। लोगों को ड्यूटी जाने के लिए ई-पास बनवाने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी दिक्कतें आएंगी, उसे ठीक किया जाएगा।