कोरोना से बिहार में सुधार, 1475 नए पॉजिटिव, 4130 हुए ठीक 

पटना। कोरोना से बिहार में लगातार सुधार हो रहा है और पिछले चौबीस घंटे में 1475

नए पॉजिटिव मिले, वहीं 4130 ठीक हुए हैं जबकि 52 लोगों की जान गई है । स्वास्थ्य

विभाग ने बताया कि राज्य में अब पटना को छोड़कर किसी भी जिले में 100 से अधिक

कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।

08 जिले में तो 10 से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आए हैं । राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 100494 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 1475 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 4130 संक्रमित ठीक हुए हैं ।

राज्य में संक्रमण की दर घटकर 1.46 प्रतिशत हो गई है, वहीं स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.67 प्रतिशत पहुंच गई है। 05 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी। उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 13 हजार से अधिक थी जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 18377 हो गई है।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 48 संक्रमित की जान गई, जिसमें सर्वाधिक 06 लोगों की जान पटना में गई है । इसके साथ ही राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 5104 हो गई है ।

1 Comment
  1. Amarnath Singh says

    गुड । पर तीसरी लहर में क्या होगा।

Leave a Reply