पटना। बिहार में प्रतिबंध और संयम के कारण कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक के तुरंत बाद खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। श्री कुमार ने अपील की कि सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। गौरतलब है कि कोविड 19 की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था।
लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आई। इसलिए 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 01 जून तक दूसरी बार लॉकडाउन को जारी रखने का निर्णय लिया गया । अब एक बार फिर तीसरी बार लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया गया है।