कोरोना से देश में राहत, हर रोज़ कम हो रहे केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर से अब थोड़ी राहत भरी खबर है। पिछले 3 हफ्ते से लगातार हर रोज़ कोरोना के नए केस में कमी आ रही है। इस दौरान 7 दिनों के अगर औसत केस पर नजर डालें तो ये 50 फीसदी तक कम हो गई है।

कोरोना की पीक 8 मई को देखने को मिली थी। इस दिन 3 लाख 91 हज़ार 263 केस सामने आए थे। लेकिन कल यानी शनिवार को नए केस की संख्या 1,95,183 रही, यानी पीक के दिन के मुकाबले 50 फीसदी कम।

अगर कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तूलना की जाए तो इस बार सिर्फ 3 हफ्तों में नए केस में 50 परसेंट तक की कमी आ गई, जबकि पिछले साल इसमें करीब 6 हफ्ते लगे थे। पहली लहर में 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 93,735 केस आए थे। इसके बाद 30 अक्टूबर को नए मरीजों की संख्या आधी हुई थी।मौत की संख्या में भी कमीकोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। 7 दिनों के औसत मौत की संख्या पर नजर डालें तो ये 18 परसेंट तक गिर गई है।

यह भी पढ़े- कोरोना पाजिटिव आने के बाद विधायक दून रवाना
यह भी पढ़े-आरुषि निशंक ने शुरू किया COVID – 19 राहत अभियान

Leave a Reply