आरुषि निशंक ने शुरू किया COVID – 19 राहत अभियान

देहरादून। आरुषि निशंक ने अपने एनजीओ स्पर्श गंगा और संदीप अग्रवाल फाउंडेशन के साथ उत्तराखंड में एक COVID-19 राहत अभियान शुरू किया। उन्होंने COVID-19 राहत प्रयासों के लिए परियोजनाओं को संचालित करने की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वे मेडिकल किट के साथ राशन (गेहूं का आटा, चावल, दाल, चाय और बिस्कुट) भेज रही हैं जिसमें ऑक्सीजन कंसंटेटर, मास्क, स्टीमर, पीपीई किट, सैनिटाइटर, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, विटामिन सी टैबलेट शामिल हैं, जिसमें 200-500 और मेडिकल किट भी शामिल हैं। टीम स्पर्श गंगा द्वारा हरिद्वार में सैनिटाइजर व मास्क का वितरण भी किया जाएगा। कुछ संसाधन हरिद्वार के डीएम को सौंपे जाएंगे और बाकी संसाधन उत्तराखंड के अंदरूनी इलाकों में बांटे जाएंगे। आरुषि निशंक और उनकी स्पर्श गंगा टीम ने उत्तराखंड में बेड, इलाज और अन्य सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है। स्पर्श गंगा की टीम कोविड-19 की पहली मार से लगातार मास्क और सैनिटाइजर किट बांटकर लोगों की मदद कर रही है।राहत प्रयासों पर बोलते हुए, आरुषि निशंक ने कहा कि यह साबित करने का समय है कि हम सभी इंसान हैं और हम तभी जीत सकते हैं जब हम एक साथ खड़े हों। मैं उत्तराखंड की बेटी हूं। और हमसे जो कुछ भी हो पाएगा करूंगी।

Leave a Reply