नयी दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर की कहर के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।राहुल ने कहा कि महामारी को समझे बिना ही उन्होंने इस पर जीत की घोषणा कर दी थी जिसके कारण देश के लाखों लोगों को जान गवानी पड़ी।
गांधी कहा कि मोदी को कोरोना का नेचर ही समझ नहीं आया और इस वजह से वह इसे रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार नहीं कर सके। विपक्ष लगातार सरकार को इस संबंध में आगाह करता रहा लेकिन मोदी ने इस मामले में विपक्ष की सलाह पर ध्यान ही नही दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में प्रधानमंत्री ने गैर जिम्मेदाराना भूमिका निभाई है और वह कोरोना की पहली लहर से ही इसको लेकर कभी गंभीर ही नही हो पाए। उनका कहना था कि यह बात समझ में आती है कि पहली लहर को मोदी समझ नहीं पाए होंगे लेकिन दूसरी लहर की स्थिति को समझे बिना ही उन्होंने महामारी को लेकर नरम रुख अपनाया और उनके काम करने के तरीके से लाखों लोगों को इस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़े-ट्विटर का बयान झूठा, जांच में बाधा का प्रयास : दिल्ली पुलिस
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी को समझना चाहिए कि टीकाकरण ही इस समस्या का स्थाई समाधान है। मास्क, सफाई सामाजिक दूरी इसका अस्थाई समाधान है। इस महामारी को हराना है तो देश की आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण जरूरी है क्योंकि यही इस संकट का स्थाई मामाधन है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में बड़ी आबादी का टीकाकरण हो चुका है लेकिन हमारे यहां सिर्फ तीन प्रतिशत आबादी को ही अब तक टीका लग सका है जबकि भारत टीका उत्पादन करने वाला प्रमुख देश है।
यह भी पढ़े-दिल्ली में 31 मई से खुलेंगी फैक्ट्रियां, धीरे-धीरे हटाएंगे लॉकडाउन: CMकेजरीवाल
यह भी पढ़े-पहलवान सुशील का वीडियो वायरल, सागर को लाठियों से पिटाई करते…