PNB Scam:डोमिनिका में पकड़ा गया मेहुल चोकसी

नयी दिल्ली। PNB Scamमामले में फरार चल रहे आरोपी मेहुल चौकसी को डोमिनिका में गिफ्तार कर लिया है। मेहुल चौकसी कुछ दिन पहले अचानक एंटीगुआ से लापता हो गया था, जिसे पकड़ लिया गया है। चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता लेने के बाद 2018 से यहां रह रहा था।

लापता लोगों की तलाश के लिए इंटरपोल यलो नोटिस जारी करता है। खबरों में बताया गया है कि उसे एंटीगुआ और बारबुडा की रॉयल पुलिस फोर्स को सौंपने की कवायद चल रही है। चोकसी की कार मिलने के बाद उसके कर्मचारियों ने लापता होने की सूचना दी। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने पुष्टि की थी कि चोकसी रविवार से लापता था।

सीबीआई के वरिष्ठ सूत्रों की मानें तो मेहुल चौकसी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। इसके लिए सभी तरह की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। इस विशेष ऑपरेशन के लिए सीबीआई की टीम इंटरपोल और भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी सहित खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ संपर्क में जुटी हुई है।

 

Leave a Reply