गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला YAAS,बंगाल-ओडिशा में तेज बारिश

12 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

रांची। यास भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

Read More :केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, ऑटो-टैक्‍सी वालों को मिलेंगे 5 हजार

आईएमडी के महानिदेशक एम. महापात्र ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार यास नाम का ये तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान जब तट से टकराएगा तो उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश जारी है

यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से आज सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली फ्लाइट्स को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं, भारतीय रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तूफान के अलर्ट के कारण ओडिशा-बंगाल के अलावा बिहार एवं झारखंड की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं।

Read More :रेसलर सुशील कुमार को रेलवे ने नौकरी से किया निलंबित

Read More :IPLयूएई में होगा बचा हुए मैच,10 अक्टूबर को फाइनल

Leave a Reply