देहरादून । सोमवार को शासन ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी 11 जेलों में पुलिस अधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती को निरस्त करने का फैसला लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की जेलों में तैनाती को लेकर जनहित याचिका डाली गयी थी जिसका नैनीताल हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और आदेश दिया कि सरकार पुलिस अधिकारियों की तैनाती कारागारों में नहीं करे।
इस क्रम में शासन ने सोमवार को सभी जेलों में तैनात पुलिस अधिकारियों की तैनाती को निरस्त कर दिया और उसकी जगह कारागार से ही वरिष्ठ अधीक्षकों को विभिन्न जेलों में तैनात करने का निर्णय लिया है। गृह सचिव नितेश कुमार झा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दधीराम को अधीक्षक जिला कारागार देहरादून,वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य को हरिद्वार जिला कारागार,अशोक कुमार को अधीक्षक केंद्रीय कारागार सितारगंज,सतीश कुमार सुखीजा को उप कारागार हल्द्वानी का अधीक्षक,अनुराग मलिक को जिला कारागार टिहरी का अधीक्षक, जयंत पांगती को जिला कारागार नैनीताल का प्रभारी जेल अधीक्षक ,शिवमूरत सिंह को संपूर्णानंद शिविर सितारगंज का प्रभारी जेल अधीक्षक ,जय प्रकाश द्विवेदी को उप कारागार रुडक़ी का प्रभारी जेल अधीक्षक,संजीव सिंह हयांकी को जिला कारागार अल्मोड़ा का प्रभारी जेल अधीक्षक,प्रमोद कुमार पांडेय को जिला कारागार चमोली का प्रभारी जिला अधीक्षक और धुव प्रसाद सिन्हाको पौड़ी का प्रभारी जेल अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।