Cyclone Yaas को लेकर प्रधानमंत्री ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चक्रवात यास पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों और दूरसंचार, बिजली, नागरिक उड्डयन, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में गृह मंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में बात की कि बिजली आपूर्ति और संचार नेटवर्क के आउटेज की समय अवधि न्यूनतम और तेजी से बहाल हो।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार के साथ उचित समन्वय और योजना सुनिश्चित करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अस्पतालों में कोविड के उपचार और टीकाकरण में कोई व्यवधान न हो। चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा पूर्वी तटीय क्षेत्रों में इस  मंडरा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात ‘यास’ को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply