धन के अभाव में पंचायतों की योजनाएं नहीं होंगी बाधित : सेमवाल

पंचायतों को 85 करोड़ की धनराशि डिजिटली हस्तांतरित

देहरादून । पंचायतीराज विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने शुक्रवार को पंचायतों को
आनलाइन डिजिटली कुल 85 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित किया। इस धनराशि में से
ग्राम पंचायतों- 63.75 करोड़,क्षेत्र पंचायतों -8.50 करोड़ और जिला पंचायतों -12.75
करोड़ की धनराशि शामिल है।
पंचायतीराज विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल के मुताबिक कोरोना महामारी का प्रकोप इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे  ज्यादा देखने को मिल रही है। इस फंड से पंचायत
भवन,आंगनबाड़ी केंद्र,विद्यालय या अन्य राजकीय भवन की साफ सफाई,विद्युत व्यवस्था,
पेयजल व्यवस्था,शौंचालय की मरम्मत और सैनेटाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण काम समय पर
होंगे।
सेमवाल ने कहा कि सरकार द्वारा  ऐसी व्यवस्था  की गयी है कि फंड के अभाव में
विकासपरक परियोजनाएं बाधित नहीं हों। उन्होंने कहा कि अवमुक्त की गई धनराशि
केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत यूनाइटेड ग्रांट की प्रथम किश्त है।
सेमवाल ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में टाइड एवं अनटाड फंड के रूप में
50-50 फीसद की धनराशि आवंटित की गयी थी। लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-2022 में भारत सरकार द्वारा 60 फीसद टाइड एवं 40 फीसद अनटाइड फंड निर्धारित किया गया है।
सेमवाल ने कहा कि इसके पहले त्रिस्तरीय पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2021-2022 की
प्रथम त्रैमासिक किश्त के रूप में राज्य वित्त के अंतर्गत कुल 90.2484 करोड़
धनराशि बीते 4 मई 2021 को डिजिटली मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा  हस्तांतरित की गयी है।

Leave a Reply