अहमदाबाद : गुजरात में हुए चक्रवात ताउते से जान -माल के नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री रूपाणी ने उनका स्वागत किया।मोदी वायु सेना के विमान से भावनगर पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर में बैठ कर हवाई निरीक्षण किया।
उन्होंने सर्वाधिक प्रभावित जिलों अमरेली और गिर सोमनाथ और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी हवाई दौरा किया।अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य के वरिष्ठ सचिवों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की।
ज्ञातव्य है कि 17 मई की रात दीव के निकट गुजरात तट से टकराने के बाद राज्य में सक्रिय रहे इस तूफान के असर से कम से कम 13 लोगों की मौत भी हुई है। इससे फसलों, मकानों, सड़कों, बिजली के खंभों आदि को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है।
इससे 80 हजार से अधिक पेड़ और 70 हजार बिजली के खंभे भी गिर गए थे। छह हजार से अधिक गांवों और 83 कोविड अस्पतालों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। राज्य सरकार ने पहले ही कहा है कि नुकसान का सर्वेक्षण आज से शुरू होगा और सभी प्रभावितों को नियमों के अनुरूप आर्थिक सहायता/मुआवजा दिया जाएगा।