CM खट्टर के दौरे का किसानों ने किया विरोध,पुलिस ने लाठीचार्ज कर दागे आंसू गैस के गोले

चंडीगढ़। रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर को हिसार और पानीपत में कोविड अस्पतालों का उद्घाटन करना था। सीएम के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सैकड़ों किसान जमा हुए और नारेबाजी शुरू कर दी।  इसके बाद पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने  के लिए लाठीचार्ज किया जिसके बाद हालात अत्यंत तनावपूर्ण हो गए।सीएम खट्टर यहां  हिसार में 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का उदघाटन करने पहुंचे थे। यह घटना उस समय हुई जब मनोहर लाल खट्टर हिसार में एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने आए थे। पुलिस द्वारा लाठियां भांजे जाने की घटना में कई किसानों के घायल होने की भी खबर है।

अस्पताल में पांच एम्बुलेंस तैनात

CM खट्टर के दौरे का किसानों ने किया विरोध,पुलिस ने लाठीचार्ज कर दागे आंसू गैस के गोलेबता दें कि इस अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति 7.1 लीटर प्रति बेड प्रति मिनट फ्लो के हिसाब से रहेगी जिसकी आपूर्ति जिंदल स्टील इंडस्ट्रीज के ऑक्सीजन प्लांट से होगी। प्रतिदिन 8 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। हिसार के जिंदल मॉडर्न स्कूल में स्थापित किये गए अस्पताल को चार ब्लॉक में बांटा गया है। सभी बेड पर ऑक्सीजन पॉइंट जोड़ा गया है। चिकित्सकों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही मेडिकल इंटर्न की भी यहां ड्यूटी लगाई गई है। अस्पताल में पांच एम्बुलेंस तैनात की गई हैं।

Leave a Reply