नयी दिल्ली । देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों की ओर से लगाई गई पाबंदी का असर अब कोरोना पर लगाम लग रहा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर अब थोड़ी हल्की हो रही है।भारत में दैनिक आंकड़े 4 लाख के पार होते थे अब अब साढ़े 3 लाख से कम आ रहे हैं।
कोरोना संक्रमित होने वालों से ज्यादा रिकवरी की संख्या हो गई है। शनिवार को बीते 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं और 3,53,299 लाख लोग रिकवर हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 3,890 लोगों की मौतें हुई हैं। देश में कोरोना से अब तक 2,66,207 लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटों में 16,93,093 नमूनों की जांच हुई है
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, समेत देश के प्रमुख महानगरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आती गिरावट से हालात कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं। भारत में कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है। अब तक देश में 31,30,17,193 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों की बात करें, तो 16,93,093 नमूनों की जांच की गई है।