देहरादून । आपदा प्रबंधन मंत्री डा.धन सिंह रावत ने सुरकुंडा देवी में डॉप्लर राडार स्थापना की प्रगति जांची
और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डा.रावत ने कहा कि डॉप्लर राडार लगाने से मौसम के सटीक
पूर्वानुमान लगाने में मदद मिलेगी, राज्य मौसम संबंधी आपदाओं से प्रतिवर्ष भारी नुकसान होता है तथा जान
माल की हानि उठानी पड़ती है। राडार लग जाने से हर साल होने वाले नुकसान में कमी आयेगी।
इस क्रम में सूबे के आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास मंत्री डा.धन सिंह रावत ने आज सुरकंडा देवी में निर्माणाीन
डॉप्लर राडार स्थापना का स्थलीय निरीक्षण कर दो माह के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। डा. रावत ने
बताया कि राज्य आपदा विभाग के सहयोग से मौसम विज्ञान विभाग द्वारा टिहरी जनपद के सुरकंडा देवी में
100 किमी रेडियस क्षमता का एक डॉप्लर राडार स्थापित किया जा रहा है। जिसकी स्वीकृति दो वर्ष पूर्व
मिल गई थी लेकिन भूमि का चयन एवं वन विभाग से आपत्ति में देरी के कारण निर्माण कार्य हाल ही में शुरू
हुआ है। जो काफी धीमी गति से चल रहा है।
राज्य में 3 डाप्लर राडार स्थापित किये जाने हैं
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में कुल 3 डाप्लर राडार स्थापित किये
जाने हैं, जिनमें से एक की स्थापना मुक्तेश्वर (अल्मोड़ा) में की जा चुकी है, तथा सुरकंडा में स्थापित किये जा
रहे राडार का सामान देहरादून पहुंच चुका है, जिसको राज्य आपदा विभाग के सहयोग से एयर लिफ्ट किया
जाना है, जबकि तीसरे राडार की स्थापना क्षेत्र लौंसडाउन में की जानी है, जिसकी प्रक्रिया जारी है।