दिल्ली में कोरोना से राहत, ऑक्सीजन की मांग घटीः डिप्टी सीएम सिसोदिया 

नई दिल्ली।दिल्ली में कोरोना से राहत वाली खबर है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया  ने कहा कि दिल्ली में पिछले 15 दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 35 फीसदी से घटकर 14 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग पहले के मुकाबले थोड़ी कम हो गई है। अस्पतालों में अधिक बिस्तर उपलब्ध, ऑक्सीजन स्थिति में सुधार हुआ।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10, 400 नये मामले आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली को कोविड मामलों के चरम पर रहने के दौरान 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी जो अब घटकर औसतन 582 मीट्रिक टन हो गई है । केंद्र को दिल्ली के कोटा से अतिरिक्त ऑक्सीजन अन्य राज्यों को देने के लिए कहा है इससे पहले बुधवार को मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई रोक दी है, जिसकी वजह से राजधानी के अंदर करीब 100 टीकाकरण केंद्र बदने करने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply