नई दिल्ली। कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज आठ राज्यों के के संग बैठक की। जो कोविड टीकाकरण में पिछड़ रहे हैं। इस बैठक में हर्षवर्धन ने कोरोना से निपटने के लिए टिप्स दिए। हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य सरकारें संयम के साथ काम कर रही हैं। इस बैठक में कोरोना वायरस को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में हर्षवर्धन के साथ जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए। बैठक के दौरान हर्षवर्धन के कहा कि देश में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है।
मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता धीरे-धीरे बढ़ेगी। सबसे पहले जिनको दूसरी डोज मिलनी है उसे वैक्सीन मिले ताकि उनका वैक्सीनेशन अधूरा नहीं रह जाए। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को बता दिया गया था राज्य सरकारों को अगले 15 दिनों में कितने वैक्सीन मिलने वाली है। इसी तरह 14 मई को आपको बता देंगे कि अगले 15 दिनों में कितनी और कब वैक्सीन मिलेगी। दरअसल, 15 दिनों पहले राज्यों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा।