यूपी में जहरीली शराब के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शराब पीने से पांच लोगों की मौत और करीब 24 से ज्यादा लोग बीमार हो गये हैं। माना जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मोत हुई है। इस घटना से पुलिस प्रशासन ने हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव भी किया।
जानकारी के मुताबिक गांव के लोगों ने रविवार को शराब पी थी। सोमवार की सुबह पांच लोग नहीं उठे। जब जांच की गई तो पता चला उनकी मौत हो चुकी है। वहीं मंगलवार को पांच अन्य लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद हैं। जिसके कारण देशी शराब की डिमांड बढ़ गई है। जिन लोगों ने शराब को स्टॉक कर रखा है वह ब्लैक में इसे बेंच रहे हैं। शराब कहां से खरीदी गई है, यह पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस ने मित्तूपुर गांव के गुड्डू पुत्र मोती और मोतीलाल पुत्र रामदेव को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े-“सांकेतिक होता कुंभ तो बेकाबू नहीं होता कोरोना”
यह भी पढ़े-यूपी में खुली शराब की दुकाने, कतारों में एक-दूसरे से सटे दिखाई दिये लोग