रांची : CM हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना से रिकवरी लगातार बढ़ रही है। पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में भी कमी आयी है। आईसीयू,ऑक्सिजन युक्त बेड ,जेनरल बेड की संख्या में भी पिछले एक माह काफी बढ़ोतरी की गयी है। अमृत वाहिनी ऐप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है। ऑक्सिजन एवं अन्य जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए उन्हें और सुगमता से आप तक कैसे पहुँचाया जाये, इसपर हम लगातार कार्य कर रहे हैं।कार्य के अपने घरों से ना निकलें।
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पूरे राज्य में लागू किया जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।वहीं अगर बात करें कोरोना वैक्सीन की तो राज्य में 45 साल से ऊपर के लोगों को सरकार की तरफ से निःशुल्क वैक्सीन दी जा रही थी। लेकिन सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने ये निर्णय लिया है कि अब राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों को भी मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए टीकाकरण की शुरुआत 14 मई शुरू करना निर्धारित है।