नई दिल्ली : देश में कोरोना के कहर ने भयानक रूप ले लिया है। प्रति दिन कोरोना के मामले 4 लाख को पार कर रहे हैं ऐसे में आक्सीजन प्लांट, वैक्सीन और वेंटिलेटर का आयात जारी है। कई देश भारत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच सिंगापुर के एक फाउंडेशन ने 500 से ज्यादा आक्सीजन कंसंट्रेटर भारत को दिए। इस फाउंडेशन को ग्लोबल स्कूल्स के नाम से जाना जाता है।
ग्लोबल स्कूल्स फाउंडेशन का नेटवर्क पूरे देश में फैल रहा है। ये फाउंडेशन देश के अंदर छोटे शहर और गांव सबको मदद पहुंचा रहा है।अभी तत्काल मदद के लिए भारत में विमान से 200 आक्सीजन सिलेडंर भेजे गए हैं। हम आक्सीजन कंसनट्रेटर और सिलेंडर जैसे जीवन रक्षक उपकरण भेजकर भारत में कई लोगों का जीवन बचा रहे हैं। उनका उपयोग अस्पतालों के भीतर या सामाजिक संगठनों या सामुदायिक केंद्रों के स्थानों पर किया जा सकता है।
जीएसएफ के चेयरमैन अतुल टेमुनिकर ने कहा। इससे पहले भी सिंगापुर की सरकार ने बुधवार को आक्सीजन सिलिंडरों से भरे दो विमान भारत के लिए रवाना कर दिए थे। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई। सिंगापुर के विदेश मंत्री मलिकी उस्मान ने सिंगापुर वायुसेना के दो सी-130 विमान को भारत के लिए रवाना किया है।