दीदी ने मोदी से लगायी गोहार, ऑक्सीजन को बढ़ोतरी करे केंद्र

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना को कहर जारी है। कोनोना को लेकर मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर रेज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति की गुहार लगायी है। सुश्री  ने पत्र में लिखा है कि पिछले सप्ताह मेडिकल ऑक्सीजन की खपत 470 टन (एमटी) प्रति दिन से बढ़कर 550 टन हो गयी है।

उन्होंने कहा, मैं पश्चिम बंगाल में मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा आपके सामने लाना चाहती हूं।

राज्य में कोरोना सकारात्मक मामलों में वृद्धि के कारण आक्सीजन की खपत तेजी से बढ़ रही है। यह पिछले 24 घंटों में प्रति दिन 470 टन हो गयी और अगले सात से आठ दिनों में 550 एमटी प्रति दिन तक बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव ने पहले ही इस मामले को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव तथा अन्य अधिकारियों के समक्ष कई बार उठाया है और राज्य को तत्काल 550 एमटी आक्सीजन प्रतिदिन आवंटित करने की मांग कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, संकट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि पश्चिम बंगाल में कुल उत्पादित मेडिकल आक्सीजन में से कम से कम 550 टन आक्सीजन प्रतिदिन के तात्कालिक आवंटन के लिए जारी की जाए।

Leave a Reply