दिल्ली में थोड़ी धीमी हुई कोरोना की गति, 24 घंटे में 19, 832 नए मामले

नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि दिल्ली में कोरोना की गति पिछले चार-पांच दिनों से थोड़ी धीमी हो गई है । चार-पांच दिन से कोरना के आंकड़े 20 हजार के आसपास रह रहे हैं। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19,832 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 341 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब दिल्ली में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 91,035 पहुंच गई है। इस बीच अब तक 19,085 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

फिलहाल दिल्ली के होम आइसोलेशन में 50, 425 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि पिछले 24 घंटे में 79,593 कोरोना के नमूनों की जांच हो चुकी है। दिल्ली में मृत्यु दर के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं। शुक्रवार को मृत्यु दर भी 1.45% थी। सकारात्मकता दर की बात करें तो यह पिछले तीन दिनों से 30 फीसदी से नीचे है।

शुक्रवार को सकारात्मकता दर भी 24.92% थी ।बता दें कि दो हफ्तों में पहली बार पिछले रविवार को पॉजिटिव रेट 30 फीसद से नीचे गिर गया था। सोमवार को सकारात्मकता दर 29.56% थी। दिल्ली में सोमवार को 18,043 नए मामले सामने आए थे। मंगलवार को भी दिल्ली में 19, 953 नए कोरोना के मामले सामने आए और 338 लोगों की मौत हो गई। पिछले चार दिनों से मरने वालों की संख्या भी 400 से नीचे है। रविवार को सकारात्मकता दर 28.33% थी। इसी सोमवार को सकारात्मकता दर 29.56% थी ।

Leave a Reply