चमाेली में बादल फटा, मची तबाही, मलबे में दबे कई घर

देहरादूनः  चमोली जिले में  बिनसर पहाड़ी के चिनाडोल नामक तोक में बादल फटने से भारी तबाही मची है। घरों, मकानों,दुकानो को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश की वजह से चारों ओर मलबा ही मलबा बिखरा पड़ा हुआ है।

बाजार और सड़कें दल-दल में तब्दील हो गईं हैं। घाट के कई गांवों में शाम से जारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से राहत व बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज बारिश के दौरान बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन जगहों पर एक साथ बादल फटा, जिससे भारी मात्रा में मलबा लोगों के घरों से होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा।

भारी वर्षा और चारों ओर फैले मलबे और दलदल के बीच अभी यह कहना मुश्किल है कि कितना और क्या नुकसान हुआ है। बता दें कि सोमवार को उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कुमराड़ा गांव में मौसम ने तबाई मचाई है। गांव में हुई मूसलाधार बारिश के चलते जाकरा गदेरा अचानक ऊफान पर आ गया। । जिससे ग्रामीणों के खेतों, खलियानों एवं घरो में पानी व मलबा भर गया।

 

Leave a Reply