पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं सबसे हॉट सीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी हार गईं है। जानकारी के अनुसार बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने 1957 वोटों से हराया।
दोनों के बीच अंतिम राउंड तक जंग चली। जिसमें आखिरी में ममता बाजी हार गईं। शुरुआत से लेकर काफी देर तक बीजेपी के शुभेंदु बढ़त बनाए हुए थे। नंदीग्राम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट थी।
ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम की बात भूल जाइए। मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ी क्योंकि यहां मैंने एक आंदोलन चलाया था। जो भी है ठीक है, मुझे नंदीग्राम की जनता का फैसला मंजूर है. हमलोगों ने 212 सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी को भारी शिकस्त मिली है।
हालांकि टीएमसी ने दावा किया है कि नंदीग्राम सीट पर काउंटिंग खत्म नहीं हुई है। इसलिए खुद से अंदाजा मत लगाइए। वहीं निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नंदीग्राम में आखिरी दौर की मतगणना पूरी हो चुकी है। लेकिन आयोग के पास परिणाम नहीं आया है। मतगणना के दौरान आयोग के सरवर्स पर भी बोझ बढ़ा जिससे धीमी रफ्तार से नतीजे अपलोड हुए हैं।