COVID-19 का कहर जारी, 24 घंटे में सामने आए 379257 नए केस

नई दिल्ली : देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,79,257 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,83,76,524 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना से 3645 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 2,04,832 पहुंच गया है, ऐसा पहली बार हुआ है कि 24 घंटे के अंदर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

एक्टिव केस 31 लाख के करीब

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 50 लाख 86 हजार 878 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 82.1 प्रतिशत रह गई है। इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 30 लाख 84 हजार 814 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों  की संख्या का 16.79 फीसदी है।

सबसे खराब हालात महाराष्‍ट्र में

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे खराब हालात महाराष्‍ट्र में है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 63309 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 985 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इसके बाद संक्रिमतों की कुल संख्या 44 लाख 73 हजार 394 हो गई है, जबकि 67214 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 3730729 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और 675451 लोगों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply