कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल को दंगाइयों के हाथ में मत देना। उन्होंने कहा, उनके पास सूचना है कि वह लोग रामनवमी के मौके पर दंगा कराने की साजिश रच रहे हैं। सावधान रहिये, किसी के कहने पर हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के खिलाफ न खड़े हों। वामदल, कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा भाजपा का दूसरा चेहरा बताते हुए ममता ने लोगों से उनके उम्मीदवारों को वोट न करने की अपील की।
ईद को ध्यान में रखकर टाले गए सीटों पर चुनाव का निर्णय ले आयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुर्शिदाबाद की दो विधानसभा सीटों का चुनाव प्रत्याशियों के निधन से टाल दिया गया है। मुझे पता चला है कि यहां चुनाव 13 मई को होंगे। उन्होंने कहा कि अगर ईद 13 मई को पड़ती है तो मतदाता त्योहार मना सकें, यह ध्यान में रखकर चुनाव आयोग को तारीख का निर्णय लेना होगा। मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में गंगा नदी के कटाव का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि केवल केंद्र की नीतियां ही कटाव रोक सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश जल संधि की शर्तों के तहत, बांग्लादेश को गंगा जल दिया गया, लेकिन केंद्र ने फरक्का बैराज को साफ नहीं कराया। उसमें सिल्ट जम गई। इस वजह से जब भी बिहार में भारी बारिश होती है, मुर्शिदाबाद और मालदा में नियमित रूप से बाढ़ आती है। केंद्र को प्राथमिकता के आधार पर फरक्का की सफाई करानी चाहिए।