कोरोना का कहरः विवाह समारोह में 200 से अधिक लोग नहीं होंगे शामिल

  • कोरोना के मद्देनजर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

देहरादून:  प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है।  विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या को सीमित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में अब विवाह समारोह में सिर्फ 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।

आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की ही अनुमति होगी। इसके साथ ही मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना होगा। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से कहा है कि विवाह समारोह में तय सीमा के अनुरूप ही अनुमति प्रदान की जाएगी। साथ ही साभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गयाहै कि वे अपने जिलों में इन आदेशों का सख्ती से पालन कराये।

Leave a Reply