CBSE की परीक्षाएं रद्द करने की CM केजरीवाल का केंद्र से अपील,कई राज्यों में रद्द है परीक्षाएं
नयी दिल्लीः कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर राजधानी के लोगों से अपील की कि सावधानी बरतें तभी हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत सकते हैं और मामलों में कमी आएगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को लॉकडाउन लगाने पर मजबूर न किया जाए। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाएं क्योंकि हालात को देखते हुए यही सही फैसला है। केजरीवाल ने कहा कि कई राज्यों में परीक्षाएं रद्द की गई हैं।
लॉकडाउन लगाने पर मजबूर न किया जाएः मुख्यमंत्री
दिल्ली सीएम ने कहा कि हर दिन हजारों कोरोना केस आ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना मामलों को लेकर सतर्क है और हर जरूर कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 45 साल से ऊपर वाले जो भी पात्र हैं वो कोरोना वैक्सीन जरूर लें। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बहुत जरूरी हो तभी बुजुर्ग, बच्चे घरों से बाहर निकले वर्ना नहीं। दिल्ली में एक दिन में 11491 कोरोना के केस दर्ज किए गए, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है।