महाकुंभ: 20 लाख लोगों ने किया स्रान, संक्रमित पाए गए कई संत

हरिद्वार : आज कुंभ का दूसरा शाही स्नान है। शाही स्नान से पहले हरकी पैड़ी में भीड़ उमड़ पड़ी । आम लोग शाही स्नान से पहले गंगा जी में डुबकी लगाने पहुंचे।  महाकुंभ पर्व में  करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर स्रान किया।कोरोना के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंच गए थे। इसी बीच अखाड़ों के कई प्रमुख संत कोरोना संक्रमित होने के कारण आज की गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी भी संक्रमित

कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।ड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी सहित निर्णय अखाड़ा के कई संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया की संपूर्ण मेला क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

हरिद्वार में कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने पहले ही एस ओ पी जारी कर दी थी जिसके तहत आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है साथी कुंभ के पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता रखी गई है।

इसके बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं हर की पौड़ी पर कल रात से ही श्रद्धालुओं ने स्रान करना शुरू कर दिया था आज सुबह नौ बजे के बाद हर की पौड़ी के सभी घाट अखाड़ों के लिए आरक्षित है जहां पर श्रद्धालु स्रान नहीं कर सकेंगे। अत: उनके लिए हरिद्वार में करीब 12 से ज्यादा घाट बनाए गए हैं जहां वह स्रान का पुण्य लाभ ले सकते हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि आज उनकी शोभायात्रा में उनके आचार्य महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर तथा प्रमुख संत रथों पर सवार होकर अपने इष्ट वाह निशान वाले के साथ हर की पौड़ी पहुंचकर स्रान किया अखाड़ों में पेशवाई यात्रा को लेकर कल से ही तैयारी शुरू हो गई थी और घोड़े हाथी सजाए गए हैं तथा ढोल नगाड़े बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गईं है।

Leave a Reply