दीदी को झटका,निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार पर लगाया प्रतिबंध

  • 12 अप्रैल की रात 8 बजे से 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक  प्रतिबंध 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमत्री ममता को आज भारत निर्वाचन आयोग ने झटका दीया है। निर्वाचनआयोग  ने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का रोक लगा दिया है। सोमवार रात आठ बजे से मंगलवार रात आठ बजे तक ममता बनर्जी अब कहीं भी कोई चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगी। पांच पन्ने की विज्ञप्ति जारी करते हुए ममता बनर्जी द्वारा तीसरे और चौथे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमानों को भाजपा को एक भी वोट नहीं देने और केंद्रीय बलों का घेराव करने के लिए उकसाने का दोषी पाए जाने के बाद दंड स्वरूप यह निर्देश दिया है। आयोग का कहना है कि ममता के उकसावे वाले बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।साथ ही हिदायत भी दी गई है कि वह इसके बाद ऐसी कोई बयानबाजी न करे, जिससे शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई अड़चन ना उत्पन्न हो। हालांकि ममता बनर्जी ने आयोग के फैसले पर कड़ी आपत्ति और नाराजगी जाहिर की है। साथ ही आयोग के निर्णय को अलोकतांत्रिक और संविधानविरोधी करार देते हुए मंगलवार को कोलकाता के गांधी मूर्ति के पास दोपहर 12 बजे से धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

 

Leave a Reply