बंगालः कोरोना से बिगड़े हालात, एक दिन में मिले सर्वाधिक मामले, 10 मरे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में  कोरोना संक्रमण के 4,398 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। उधर, हालात बिगड़ते देख सोमवार को बंगाल सरकार ने आपात बैठक बुलाई।

जिलाधिकारियों के साथ बैठक

इस दिन राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्य सचिव लापन बंद्योपाध्याय ने चार चरणों में मतदान समाप्त हो चुके जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही अस्पताल को कोरोना की रोकथाम के लिए 2020 में की गई व्यवस्थाओं की अपेक्षा 20 फीसदी अधिक क्षमता के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।24 घंटे के भीतर आधारभूत ढ़ांचों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर बल देने को कहा गया है। इसके अलावा आरटीपीसीआर की जांच को बढ़ाने के निर्देश के साथ ही एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में मौजूद रखने को कहा गया है। जिला अधिकारियों को भीड़ को नियंत्रित रखने का भी निर्देश दिया गया है। 

बंगाल में भी वैक्सीन की कमी , टीकाकरण  प्रभावित

बंगाल के कई अस्पतालों में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान प्रभावित है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार को इस स्थिति की जानकारी दी गई है। बंगाल में कई अस्पतालों में टीकाकरण अभियान या तो रोक दिया गया है या मौजूद सीमित खेप से काम चलाया जा रहा है।

सीएमआरआइ अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने टीकों की मौजूदा कमी के मद्देनजर अस्पतालों से टीकाकरण प्रक्रिया की गति धीमी रखने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में शनिवार तक 78.02 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है

Leave a Reply