दोनों डोज लगने के बाद भी दो डाक्टर संक्रमित

दोनों डोज लगने के बाद भी दो डाक्टर संक्रमित

देहरादून। पिछले लंबे समय से अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना से दो—दो हाथ कर रहे फ्रंटलाइन
वर्कर यानी डाक्टर भी फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। बुधवार को राजकीय कोरोनेशन
अस्पताल से भी ऐ से मामले सामने आए हैं। अस्पताल में तैनात दो डाक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें
एक फिजिशियन व एक एनेस्थेटिक्स है। बताया जा रहा है कि इन दोनों डाक्टरों को एक माह पहले ही
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। वहीं डाक्टरों के परिवार के सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं।
एक डाक्टर की पत्नी और दूसरे डाक्टर की मां कोरोना संक्रमण की चपेट में आई है। कोरोना संक्रमण की
बढ़ती रफ्तार हर ओर  चिंता बढ़ा रही है। संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने के बाद भी लोग इसकी
चपेट में आने लगे हैं। और तो और हेल्थ केयर वर्कर्स भी इससे बच नहीं पा रहे हैं।

Leave a Reply