कोविड-19- देश में सक्रिय मामले 8 लाख के पार

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है । देश में  पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,15,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,28,01,785 हुई। 630 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,177 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्यय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों केे अनुसार देश में 1 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोनावायरस तेजी से पांव पसार रहा है। महामारी देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यूू लगा दी है सरकार ने इसे सख्ती से लागूूू करने का जारी कीहै ।

महाराष्ट्र का हाल और हुआ बुरा

महाराष्ट्र को तेजी से अपनी गिरफ्त मैं ले रहा है संक्रमण। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित  की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 91 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है। महाराष्ट्र के सभी जिलों से कथित जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र का औरंगाबाद जिला सबसे अधिक प्रभावी है।

Leave a Reply