उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, 1109 मिले संक्रमित, पांच की मौत

  • देहरादून में 509, हरिद्वार में 308 व नैनीताल में 1013 नए मामले
  • प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढक़र हुए 4526
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। बुधवार को यहां पर कोरोना
संक्रमण के 1109 नए मामले मिले हैं। कोरोना की दस्तक के बाद एक दिन में मिले संक्रमित मरीजों का यह
सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र एक लाख चार हजार 711 तक
पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से 96735 लोग अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में कोरोना के
4526 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1741 मरीजों की मौत भी राज्य में अभी तक हो चुकी है। आज
भी कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दो और एम्स ऋषिकेश,
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व सिनजी अस्पताल में एक-एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

Leave a Reply