कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दो चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं। चुनाव आयोग की कड़ाई के बावजूद राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा। नंदीग्राम समेत 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान समाप्त होने के दूसरे ही दिन यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के गढ़ में चुनावी प्रचार के दौरान शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार दीपक हालदार पर जानलेवा हमला होने की घटना प्रकाश में आई है। हमले में उन्हें गंभीर चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण के मतदान के लिए डायमंड हार्बर विधानसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार दीपक हाल्दर इस दिन अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे थे। तभी कथित रूप से तृणमूल के दर्जनों गुडों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में उनके दीपक के साथ ही उनके 8 समर्थकों को भी चोट आई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना के प्रतिवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले दीपक हाल्दार तृणमूल ने नाता तोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें डायमंड हार्बर से उम्मीदवार बनाया है।