भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा पर हमला, चुनाव आय़ोग ने मांगी रिपोर्ट

कोलकाता। बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के आखिरी दिन यानी मंगलवार को चुनाव प्रचार कर लौट रहे मयना विधानसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार व पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर की गाड़ी पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसमें डिंडा को चोट भी आई है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि तृणमूल ने हमले से इन्कार किया है। दूसरी ओर, चुनाव आयोग ने घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की है। इस बाबत अशोक डिंडा ने बताया कि इस दिन प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण शाम चार बजे प्रचार समाप्त कर वो लौट रहे थे। मयना बाजार के पास अचानक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ईंट-पत्थर चलाने लगे। एक ईंट उनकी गर्दन पर भी लगी है। हमले में उनके भाई का हाथ भी फट गया है। किसी तरह वहां से भाग कर हमने अपनी जान बचाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यही तृणमूल का असली चेहरा है। ऐसे ही खुलेआम तृणमूल के गुंडे हिंसा फैला रहे हैं. अब जनता को फैसला करना है कि वह भाजपा के विकास मॉडल को पसंद कर वोट देती है या उसे तृणमूल की हिंसा व अराजकता पसंद है।

Leave a Reply