रेल मंत्री पियूष गोयल, सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी समेत केंद्रीय नेता करेंगे चुनावी जनसभाएं व रोड शो
कोलकाता। बंगाल में एक अप्रैल को होने जा रहे दूसरे चरण का मतदान होना है। मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मिशन बंगाल में जुटी भाजपा के केंद्रीय नेताओं का एक बार फिर जमावड़ा देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद चार-चार जनसभाएं करेंगें। बंगाल भाजपा ने बताया कि अमित शाह की पहली सभा ही बंगाल के सबसे हाई प्रोफाइल नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से होनी है। उक्त सीट ने खुद मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जबकि भाजपा ने उनके खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे वह रोड शो भी करेंगे। अपराह्न तीन बजे पासकुड़ा पश्चिम और पांच बजे दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में जनसभा करेंगे, जो मुख्यमत्री के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का गढ़ माना जाता है। दूसरी ओर, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने बंगाल पहुंच चुके हैं। वह उत्तर हावड़ा के घुसूड़ी, बाली और हावड़ा दक्षिण में रोज शो करेंगे। इसके अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल बंगाल के तारकेश्वर में सुबह 11 बजे और खड़गपुर में 3.15 बजे दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी तरह भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी भी बंगाल पहुंच चुके हैं। वह हावड़ा जिले के उलूबेड़िया पूर्व में सुबह 11 बजे एक जनसभा करेंगे। उसके बाद हुगली जिले के चांपदानी विधानसभा और 2:45 बजे खड़गपुर में भी जनसभा करेंगें।
उधर, बंगाल में चुनाव प्रचार करने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बुधवार को बंगाल पहुंच रहे हैं। वह एक दिन में चार जनसभाएं व रोड शो करेंगे। पहली जनसभा सुबह 11.30 बजे ही धनियाखाली में करेंगे। इसके बाद पुरशुरा में दोपहर एक बजे रोज शो करेंगे। इसके बाद हावड़ा जिले के लिलुआ में दोपहर 2.30 बजे एक जनसभा करेंगे। अपराह्न 3.40 बजे बेलुड़ मठ जाएंगे और शाम 4.40 बजे हावड़ा के शिवपुर में बैठक में शामिल होंगें।