भाजपा पर बरसी ममता,कहां-बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए यूपी से बुलाए जा रहे गुंडे

कोलकाता। ममता बनर्जी ने दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जारी रखा है। भगवानपुर और खेजुरी में धुआंधार जनसभाएं की और भाजपा गंभीर आरोप लगाया। कहा कि नंदीग्राम समेत पूरे बंगाल में हिंसा फैलाने केलिए भाजपा उत्तर प्रदेश के गुंडों को बुला रही है। नंदीग्राम में 35-40 गुडों ने डेरा भी डाल रखा है, जो हिंसा फैला कर मतदाताओं को डरा रहे हैं। इस दौरान ममता ने गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली दंगों का भी जिक्र किया। कहा कि मुझे उम्मीद है मेरे अल्पसंख्यक दोस्त ये दंगे भूले नहीं होंगे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय को बांटने के लिए भाजपा ने कुछ लोगों को खरीद लिया। उन्होंने भाजपा पर अल्पसंख्यों को एनआरसी का डर दिखाने का भी आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो एनआरसी लागू कर अल्पसंख्यकों का अधिकार छीन लेगी और उन्हें देश से भगा देगी। 

दीदी ने कहां – मैं ब्राह्मण की बेटी हूं

ममता बनर्जी ने एक बार फिर हिंदुत्व का राग अलापा। चंद्रकोणा  में एक जनसभा को संबोधित करते हुएकहा कि भाजपा मुझे हिंदुत्व का पाठ न पढ़ाएं। मैं खुद एक हिंदू ब्राह्मण की बेटी हूं।आप (भाजपा) सेज्यादाहिंदू धर्म जानती हूं। मेरे लिए सभी समान हैं। सभी जाति और धर्म के लोग समान हैं। कहा कि मैं लोगों मेंभेदभाव नहीं करती हूं। मुझे मेरे मां-पिता ने भेदभाव करना नहीं सिखाया है।ममता बनर्जी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी को लेकर टिप्पणी की। कहा कि लंबी दाढ़ी रखलेने से कोई रवींद्रनाथ नहीं हो जाता हैं। राम कृष्ण परमहंस ने भी दाढ़ी रखी थी, लेकिन उनका अंदाज अलग था।ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के साथ ही पूरे अधिकारी परिवार पर एकबार फिर निशाना साधा। कहा कि मेरी पार्टी में कुछ गद्दार और मीरजाफर  (सांसद शिशिर अधिकारी, सांसददिव्येंदु अधिकारी, सौमेंदु अधिकारी व शुभेंदु अधिकारी) घुस आए थे, जिन्हें मैंने पार्टी से निकाल दिया है। वेबाहरी गुंडे बुला रहे हैं, ताकि नंदीग्राम में हिंसा फैला सकें। पर मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। मैं खुद 28 मार्च से दोअप्रैल तक नंदीग्राम में रहूंगी और शांतिपूर्ण वोट करवा कर ही यहां से जाऊंगी।ममता ने कांग्रेस-इंडियन सेक्युलर फ्रंट(आइएसएफ)- वाम मोर्चा गठबंधन पर भी कटाक्ष किया।आइएसएफका नाम न लेते हुए कहा किआपके बीच कुछ गद्दार आए हैं, जो माकपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिला करअल्पसंख्यकों का वोट काटने की फिराक में हैं। वे भाजपा से पैसा लेकर अल्पसंख्यकों का वोट काटेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही काम है किसी भी तरह अस्थिरता पैदा करना। हम ऐसा होने नहीं देंगे।

Leave a Reply