इंग्लैंड के खिलाफ आज होने वाले दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी। भारत ने पहला वनडे शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच विकेट से जीत लिया था। वनडे सीरीज से पहले दो सीरीज में इंग्लैंड ने टेस्ट में और फिर टी-20 विजयी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में मुकाबले भारत के पक्ष में रहे। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 और टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की। भारत ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीत लिया है और वह तीन मैच की सीरीज को दूसरे मैच में ही अपने नाम करना चाहेगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड की टीम को दूसरे मुकाबले में कोई मौका नहीं देना चाहेंगे, हालांकि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बाएं कंधे की चोट के कारण सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हो चुके हैं, लेकिन भारत के पास बेंच पर कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं। भारतीय टीम इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल को पूरा समर्थन दे रही है। राहुल ने पहले मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हालांकि पहले मैच में बाहर रहे थे, लेकिन अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत के एकादश में शामिल होने की प्रबल संभावना है। इंग्लैंड के पास भी चोटिल खिलाडियों की बड़ी फेहरिस्त होती जा रही है। भारत को अपने कप्तान विराट से एक शतकीय पारी की तलाश है। वनडे क्रिकेट में विराट ने अगस्त 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है। विराट ने पहले वनडे मुकाबले में 56 रन की शानदार पारी खेली थी और उनसे दूसरे मैच में भी इसी तरह की एक और बड़ी पारी की उम्मीद है।