परमबीर सिंह ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, गृह मंत्री अनिल देशमुख जांच के लिए तैयार

मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख  पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में सहयोग करने के लिए मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यदि इस बारे में जांच के आदेश देते हैं तो वह इसका स्वागत करेंगे। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है। श्री देशमुख ने ट्विटर पर लिखा, मैंने सच सामने लाने के लिए परम बीर सिंह  की ओर से मेरे खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच कराने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। यदि मुख्यमंत्री मामले की जांच कराते हैं तो मैं इसका स्वागत करुंगा। सत्यमेव जयते।

 परमबीर सिंह ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। परमबीर सिंह ने अपने ट्रांसफर को चुनौती देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी। एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के एपीआई सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य दिया था।

Leave a Reply