राज्यसभा: राष्ट्रीय राजधानी संशोधन विधेयक को लेकर हंगामा, विपक्ष ने नहीं चलने दिया सदन

किशन रेड्डी ने विधेयक सदन में पेश किया

राष्ट्रीय राजधानी संशोधन विधेयक को लेकर  कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया जिसके कारण चार बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने दिल्ली में सरकार और उप राज्यपाल के अधिकारों से संबंधित राष्ट्रीय राजधानी संशोधन विधेयक को लेकर राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया जिसके चलते सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित की गयी और बाद में छह बजकर दस मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने जैसे ही यह विधेयक सदन में पेश किया कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया। सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसमें दिल्ली सरकार के अधिकारों पर कुठाराघात किया गया है। दिल्ली में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने भी विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए सदन में शोर शराबा किया। उप सभापति हरिवंश ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की लेकिन इसका असर न होते देख उन्होंने कार्यवाही 15 मिनट के लिए पांच बजकर 24 मिनट तक स्थगित कर दी। इसके बाद कार्यवाही पन्द्रह- पन्द्रह मिनट के लिए तीन बार स्थगित की गयी और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

Leave a Reply