झारखंड से बिहार भेजी जा रही थी अवैध शराब, वाहन समेत चालक गिरफ्तार
पुलिस ने वाहन चालक को भी शराब तस्करी के लिए बिहार ले जाने की बात स्वीकारी
रांची : झारखंड से बिहार भेजी जा रही बोलेरो में लदी देशी शराब को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त कर लिया। मौके पर पुलिस ने वाहन चालक को भी न्यायिक हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार चालक ने जप्त अवैध शराब तस्करी के लिए बिहार ले जाने की बात स्वीकारी है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की तस्करी होने वाली है।सूचना मिलते ही उन्होंने छापेमारी दल गठित कर कटैया मोड़ के पास एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यह कामयाबी हासिल की।छापेमारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास,पुअनि वरुण कुमार व थाना सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।