उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन मंगलवार को पहुंच रहे हैं बंगाल

  • उत्तर बंगाल में जिला अधिकारियों के साथ होगी महत्वपूर्ण
  • बैठक हालातों का जायजा लेने के बाद 26 को दिल्ली रवाना होगी आयोग की टीम

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन अपनी टीम के साथ बंगाल पहुंच रहे हैं। सूत्रों की मानें

तो सुदीप जैन सीधे उत्तर बंगाल का रुख करेंगे।वहीं, चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ भी

23 मार्च को बंगाल पहुंच रही है, जो सीधे उत्तर बंगाल ही जाएगी। पूर्ण पीठ के

सदस्य उत्तर बंगाल के जिलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। वे दक्षिण

बंगाल के जिलाधिकारियों के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे

और मतदान की तैयारियों को लेकर जरुरी निर्देश देंगे। बंगाल के हालात का

जायजा लेने के बाद पूर्ण पीठ 26 को दिल्ली  लौट जाएगी। गौरतलब है कि बंगाल

में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्यभर में छिटपुट हिंसा का दौर जारी

है। आए दिन कहीं न कहीं हिंसक घटनाएं हो रही हैं। बम व बंदूक बरामद हो रहे हैं।

वहीं, झारग्राम में एक तॉणमूल कार्यकर्ता की हत्या हो गई है, जिसे लेकर

राजनीतिक तनाव है। आयोग की पूर्ण पीठ प्रथण चरण के मतदान से पहले ही यहां

की सारी तैयारियों की अच्छी तरह से जायजा ले लेना चाहती है, ताकि उसी हिसाब

से सुरक्षा बलों की तैनाती की जा सके।

Leave a Reply