दिल्ली में मृत पाये गये भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा 

हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद Ram Swaroop Sharma राम स्वरूप शर्मा अपने नॉर्थ एवेन्यू आवास में मृत पाये गये। श्री शर्मा 63 वर्ष के थे। पुलिस के अनुसार श्री शर्मा के एक स्टाफ सदस्यों ने फोन कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद एक टीम उनके आवास पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने आवास पर पहुंचने के बाद देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था और श्री शर्मा मृत अवस्था में थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा, यह आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन हम जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।

इसे भी पढ़ें :कोविड-19 : देश के कुछ राज्यों में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी 

 शर्मा के निधन पर  शाह ने शोक व्यक्त किया

श्री शाह ने कहा, मैं हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा के अचानक निधन से बहुत दुखी है। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया,  हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा के निधन से बहुत दुखी हूं। शोक व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मेरी प्रार्थना है कि उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों और अनुयायियों को इस दुख को सहने की ताकत दे। इस बीच, शिवसेना सांसद विनायक राउत ने श्री शर्मा की मौत की जांच की मांग करते हुये लोकसभा में स्थगन प्रस्तान नोटिस पेश किया। श्री शर्मा दो बार सांसद निर्वाचित हुये।

Leave a Reply