हरिद्वार : तीर्थ नगरी हरिद्वार में माघ पूर्णिमा के मौके पर करीब दो लाख लोगों ने स्रान किया। हरिद्वार में हालांकि महाकुंभ मेले के लिए अभी औपचारिक शुरुआत नहीं हुई है परंतु परंपरागत रूप से धार्मिक मान्यताओं के अनुसार स्रान का महत्व महाकुंभ के स्रान के अंतर्गत आता है लिहाजा हरिद्वार के गंगा घाटों पर स्राननार्थियों का जमावड़ा देखने को मिला। महाकुंभ की तैयारियों के बीच अखाड़ों के साधु संत भी अब हरिद्वार पहुंचने लगे हैं जिसमें निरंजनी अखाड़ा जूना अखाड़ा के रमता पंचों ने हरिद्वार नगर में प्रवेश कर लिया है और यहां पर छावनी डाल दी है। माघ पूर्णिमा के स्रान को देखते हुए मेला पुलिस ने भी व्यापक प्रबंध किए थे संपूर्ण मेला क्षेत्र को 24 सेक्टरों एवं सात क्षेत्रों में बांटा गया था बाहर से आने वाले वाहनों के लिए यातायात योजना पहले ही घोषित कर दिया गया था तथा उनके लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। पूर्णिमा स्रान को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे हर की पौड़ी पर भारी सुरक्षा बल कल रात से ही सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है। जहां जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मेला क्षेत्र का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं मेला के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल भी लगातार मेले की व्यवस्थाओं की निगरानी में लगे रहे। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी बनाने तथा मास्क पहनने के बराबर निर्देश दिए जा रहे थे साथी श्रद्धालुओं को तीन से अधिक डुबकी न लगाने का भी आग्रह किया गया था।